भारत को जवाब देने के लिए नवाज शरीफ ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 06:18 PM (IST)

इस्‍लामाबादः उरी हमले के बाद सर्जिकल स्‍ट्राइक से पाकिस्‍तान सदमे में हैं और उसे कुछ नहीं सूझ  रहा । इस बीच पाक पी.एम. नवाज शरीफ ने सोमवार शाम एक सर्वदलीय बैठक बुलाई । कहा जा रहा है कि इस बैठक का मुख्‍य एजेंडा होगा कि भारत को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर किस तरह कूटनीतिक जवाब दिया जाए।

नवाज के सामने चुनौती होगी कि वो सभी दलों में कश्‍मीर और एल.ओ.सी. पर एक राय बना सकें। स्‍थानीय मीडिया ने पी.एम.ओ. के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस बैठक में सभी दल के नेताओं को बुलाया गया है। इससे पहले नवाज ने इस तरह की बैठक चीन-पाक कॉरीडोर को लेकर बुलाई थी।

कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद सांझा दस्‍तखत वाला एक बयान भी जारी किया जा सकता है। पी.एम. बैठक के माध्‍यम से बताना चाहते हैं कि भारत के खिलाफ पूरा पाकिस्‍तान एकजुट है।   



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News