NAB का तीसरी बार अपमान कर फंसे नवाज शरीफ

Wednesday, Aug 23, 2017 - 11:43 AM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) का तीसरी बार अपमान किया और उसके समक्ष पूछताछ के लिए फिर पेश नहीं हुए। पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्था की ओर से उन्हें तीसरी बार नोटिस जारी किया गया था। NAB ने मंगलवार को शरीफ के अलावा उनके दोनों बेटों हुसैन और हसन, बेटी मरयम, दामाद रिटायर्ड कैप्टन सफदर व वित्त मंत्री इशाक डार को तलब किया था।

शरीफ परिवार के रवैये से नाराज NAB ने लाहौर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पूर्व पीएम और उनके परिजनों को एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है। इसका उद्देश्य जांच पूरी होने से पहले उन्हें देश से बाहर जाने से रोकना है।

इससे पहले एनएबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरीफ, उनके बेटे, बेटी, दामाद और इशाक डार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इनमें से कोई भी पेश नहीं हुए। एनएबी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पनामा पेपर लीक मामले में शरीफ और उनके परिजनों के खिलाफ जांच कर रहा है।
 

Advertising