राष्ट्रपति बनें तो IS के खिलाफ ये कदम उठाएंगे ट्रंप

Friday, Jul 01, 2016 - 03:00 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने एक बयान में कहा कि यदि वह 8 नवंबर को होने वाले चुनाव में विजयी होते हैं तो इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ नाटो बलों का इस्तेमाल करेंगे । ट्रंप ने अपने साक्षात्कार में अमरीका द्वारा नाटो को दिए जाने वाले कोष का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्तमान समय के खतरों को देखते हुए अब समय आ गया है कि उस कोष के बारे में फिर से विचार किया जाए ।

ट्रंप ने कहा कि नाटो के अलावा अन्य पड़ोसी देशों की सेनाओं को भी साथ आकर इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीरिया एवं इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमलों के लिए केवल अमरीकी वायु सेना पर निर्भर रहने की नीति की आलोचना करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के लोगों ने इस नीति को आतंकवादियों से लड़ने के लिए नाकाफी बताया है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में पहली विदेश रही हिलेरी क्लिंटन अपने कार्यकाल के दौरान एक निजी ई-मेल सर्वर के इस्तेमाल को लेकर संघीय जांच ब्यूरो के घेरे में है ।  

Advertising