लाइब्रेरी की बुक लौटाने में लगे 48 साल! 6 लाख बनी लेट fee

Friday, Jul 29, 2022 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लाइब्रेरी से लोग अक्सर किताबें पढऩे के लिए लेते हैं। किताबें पढने के शौकीन लोग एक किताब को पढने में 4 से 5 दिन का टाइम लेते हैं लेकिन कई बार कुछ लोग लाइब्रेरी से किताब ले तो लेते हैं पर उसे घर पर रख कर भूल जाते हैं।ऐसे में लेट फी का डर ही उन्हें किताब टाइम पर लौटाने को मजबूर करता है। ऐसे ही एक मामले में लाइब्रेरी की किताब न लौटाने वाले की लेट फीस 6 लाख रुपए के करीब बन गई जो किताब की कीमत से कई गुना ज्यादा थी।

यह मामला ब्रिटेन की एक लाइब्रेरी का है। ब्रिटिश लाइब्रेरी में एक किताब 48 साल बाद कोरियर की जाती है जिसे देखकर लाइब्रेरियन के चेहरे पर गजब की खुशी थी। गनीमत रही कि इस किताब पर रीडर को लेट फीस नहीं भरनी पड़ी क्योंकि इतने सालों तक किताब को रखने की फीस लाखों रुपए बन चुकी थी।

Anil dev

Advertising