ड्राइविंग टेस्ट के लिए 500 मील कार चलाकर पहुंची महिला, पर असली परीक्षा में हो गई फेल

Thursday, Jan 20, 2022 - 10:45 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया के किसी भी देश में गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियम होते हैं। इन नियमों में सबसे जरूरी होता है ड्राइविंग लाइसैंस, जिसे बनवाने के लिए कुछ टैस्ट पास करने होते हैं लेकिन ब्रिटेन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ड्राइविंग टैस्ट के लिए 500 मील कार चलाकर आई लेकिन इसके बाद भी वह टैस्ट में फेल हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, लंदन की कॉन्स्टेंस काम्फनर ने जब लंदन में ड्राइविंग टैस्ट दिया तो वह उसमें फेल हो गई। इसके बाद उसने ब्रिटेन के सबसे आसान ड्राइविंग लाइसैंस की तलाश करना शुरू किया। उसे जानकारी मिली कि स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट से कुछ दूर आइल ऑफ मुल में आसानी से ड्राइविंग लाइसैंस बनता है। इसके बाद महिला ने वहां जाने का फैसला लिया और खुद ड्राइविंग करके करीब 500 मील का सफर किया। लंदन में 6 बार ड्राइविंग लाइसैंस टैस्ट में फेल होने के बाद कॉन्स्टेंस 10 घंटे का सफर करके आइल ऑफ मुल पहुंची लेकिन वहां भी महिला की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह ड्राइविंग लाइसैंस के टैस्ट में फेल हो गई।

Anil dev

Advertising