क्या कुछ कोविड-19 टीके अन्य से अधिक प्रभावी हैं ?

Thursday, Apr 08, 2021 - 05:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यह कहना कठिन है क्योंकि अध्ययनों में इनकी सीधी तुलना नहीं की गई। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि टीके एक जैसे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को की डॉक्टर मोनिका गांधी ने विश्व में इस्तेमाल किए जा रहे पांच टीकों और समीक्षाधीन छठे टीके से संबंधित अध्ययनों के परिणामों का हवाला देते हुए कहा, सौभाग्य से, ये सभी टीके गंभीर बीमारी से हमारी रक्षा करते हुए प्रतीत होते हैं।

 विश्व में लाखों लोगों के टीके लगवाने से पता चलता है कि ये अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों के मन में यह बात है कि कौन सा टीका बेहतर है क्योंकि टीकाकरण की शुरुआत से पहले किए गए अध्ययनों में इनकी विभिन्न प्रभाव क्षमताओं के बारे में बात की गई थी। लेकिन समस्या यह है कि इनके बीच कोई उचित तुलना नहीं की गई। 

 इजराइल, इंग्लैण्ड और स्कॉटलैंड सहित विश्व में जहां भी टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है, वहां लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने की दर में कमी आ रही है और इसके चलते ऐसा कोई ठोस जवाब नहीं है कि कुछ टीके अन्य टीकों से अधिक प्रभावी हैं या नहीं।

Anil dev

Advertising