NASA ने सोशल मीडिया पर शेयर की आकाशगंगा की अद्भुत तस्वीर

Monday, Sep 11, 2017 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्‍ली: नए साल के मौके पर जिस तरह से आसमान में आतिशबाजी का नजारा दिखाई देता है, ठीक उसी तरह का नजारा नए तारों के जन्म की वजह से इस आकाशगंगा के सर्पीले छोरों पर नजर आ रहा है।

अंतरिक्ष में स्थित नासा के हब्‍बल टेलीस्कोप ने इसकी तस्‍वीर कैद कर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। इस आकाशगंगा का नाम एनजीसी 5559 है। इस आकाशगंगा के किनारों से गैस और धूल के गुबार निकलते नजर आ रहे हैं। ये तारों के जन्म के लिए बिल्कुल उपयुक्त परिवेश है।

 

बता दें कि एनजीसी 5559 की खोज एस्ट्रोनर विलियम हर्शल ने 1785 में किया था और यह लगभग 240 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थिति हैं।
 

Advertising