NASA ने जारी किया सूर्य का 61 मिनट का आश्चर्यजनक Video, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

Sunday, Jun 28, 2020 - 12:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सूर्य का एक अद्भुत वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने दूम मचा दी है और इसे लोग बार-बार देख रहे हैं। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने पूरे 10 साल तक सूर्य पर नजर रखते हुए यह वीडियो बनाया है। इस दौरान ऑब्जर्वेटरी ने कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इकठ्ठा कीं। नासा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम सूर्य के 10 साल को 61 मिनट के वीडियो के जरिए दिखा रहे।

 

वीडियो में एक सेकंड में एक दिन दिखाया गया है। नासा ने सूर्य को लेकर कई ऐसी जानकारियां शेयर की हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। नासा ने बताया कि उसने  सूर्य की 45 करोड़ हाइ-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें भी खींची हैं और दो करोड़ गीगाबाइट डेटा भी इकट्ठा किया। नासा के मुताबिक सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र एक चक्र से गुजरता है, जिसे सौर चक्र कहा जाता है। नासा ने बताया कि हर 11 साल बाद, सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र पूरी तरह से बदल जाता है।

Seema Sharma

Advertising