सूर्य में हुआ धरती से भी बड़ा छेद, सौर तूफान का खतरा

Saturday, Jul 15, 2017 - 02:54 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकन स्पेस एजैंसी नासा ने सूर्य में एक बड़े छेद का पता लगाया है। नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस छेद का आकार हमारी पृथ्वी से भी बड़ा है। इस छेद के चलते सोलर तूफान उठ सकता हैं, जिससे सूर्य के आसपास के कई उपग्रह खत्म हो सकते हैं।  नासा की 'सोलर डायनेमिक ऑब्जर्वेटरी' ने बीते हफ्ते सूर्य में पहली बार एक काला धब्बा देखा था।

वैज्ञानिकों ने लगातार एक हफ्ते तक इसकी जांच की तो पता चला कि धब्बा नहीं, बल्कि सूर्य में बना छेद है।  आमतौर पर ये होल सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र की वजह से बनते हैं। यहां बड़े पैमाने पर मैग्नेटिक एक्टिविटी होती रहती है। इससे शक्तिशाली सौर तूफान आते हैं। अक्सर तूफान के बाद होल अपने आप खत्म हो जाते हैं, लेकिन इस होल का आकार बढ़ता जा रहा है।

 नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्य में बने इस होल का आकार 75 हजार मील (करीब एक लाख 20 हजार किमी) का है। अगर इसमें से सौर तूफान उठा तो आग की लपटें कई उपग्रहों सहित धरती के सैटेलाइट्स को भी भारी नुकसान पहुंच सकती हैं।

Advertising