नासा ने मार्स रोवर के प्रक्षेपण को तय तारीख से दो हफ्ते पहले पुन:टाला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 09:41 PM (IST)

केप कनवरलः नासा ने रॉकेट संबंधी किसी समस्या के कारण मंगल ग्रह के लिए भेजे जाने वाले अपने नवीनतम अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण फिर से टाल दिया है। यह प्रक्षेपण जुलाई के अंतिम सप्ताह में होना था। अगर अगस्त के दूसरे सप्ताह तक अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण नहीं हो पाया तो इसके लिए वर्ष 2022 तक इंतजार करना होगा जब पृथ्वी और मंगल ग्रह एक पंक्ति में होंगे।

ऐसा होने पर नासा को कुल 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की क्षति होगी। नासा 15 अगस्त से पहले यान का प्रक्षेपण करने का प्रयास करेगा। मंगल ग्रह पर यान भेजने का मौका 26 महीने में एक बार आता है। यह नासा का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी अभियान है जिसकी लागत लगभग 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News