मंगल मिशन के रोवर को लगेंगी ढेरों आंखें

Wednesday, Nov 01, 2017 - 03:15 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा के साल 2020 के मंगल मिशन के रोवर को ढेर सारी आंखें लगाई जाएंगी ताकि वह अपने चारों ओर देख सके, अवरोधों का पता लगा सके और लाल ग्रह के पर्यावरण का अध्ययन कर सके। दरअसल नासा अपने नए रोवर में, अब तक के रोवरों की तुलना में सर्वाधिक, कुल 23 कैमरे लगाने की योजना बना रहा है।

अमरीकी एजैंसी का कहना है कि इन कैमरों की मदद से रोवर के पैराशूट से उतरने की प्रक्रिया को भी शूट कर सकते हैं। नासा का कहना है कि रोवर के भीतर भी कैमरा लगा होगा जो उसके द्वारा इकट्ठे किए गए नमूनों का अध्ययन करेगा। वर्ष 2020 के मिशन के मास्टकैम जेड के मुख्य जांचकर्ता तथा ऐरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के जिम बेल ने बताया कि 2020 के रोवर के कैमरों में ज्यादा रंग होंगे और 3डी ईमेज की भी सुविधा होगी। एजैंसी का कहना है कि नए रोवर में क्यूरॉसिटी के मुकाबले ज्यादा आंखें होंगी।


 

Advertising