जब ‘व्हाइट हाऊस’ के गेट के पास मोदी ने खिंचवाई थी PHOTO

Sunday, Jun 25, 2017 - 03:24 PM (IST)

वॉशिंगटन: भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अमरीकी दौरे पर है। मोदी 26 जून को अमरीकी राष्ट्रपति से व्हाइट हाऊस में मुलाकात करेंगे और साथ डिनर करेंगे । बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी इससे पहले तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं मगर दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात हैं । दोनों नेताओं के बेबाक और मिलनसार अंदाज को देखते हुए रिश्तों के गर्माहट आ सकती है। ऐसे में कूटनीतिक नजरिए से ये मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि मोदी की लाइफ में एक समय वह भी था, जब उन्होंने व्हाइट हाऊस के गेट पर फोटो खिंचवाई थीं।


जानकारी मुताबिक, मोदी सितंबर,1993 में आरएसएस प्रचारक के रूप में 5 दिवसीय यात्रा पर अमरीका गए थे। वे विवेकानंद की 100वीं जन्मजयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने शिकागो पहुंचे थे। मोदी शिकागो में आरएसएस से जुड़े डॉ. भरतभाई बाराई के घर पर रुके थे। उनके साथ मुरली मनोहर जोशी भी थे। डॉ. बाराई के बताए मुताबिक, मोदी जब शिकागो पहुंचे थे तब उनके पास एक छोटा सा बैग था, जिसमें सिर्फ दो जोड़ी कपड़े रखे थे। इस दौरान मोदी ने व्हाइट हाऊस के गेट पर 
अपने साथियों के साथ फोटो खिंचवाई थी।

Advertising