मोदी बोले- बॉलीवुड का शुक्रिया, जिसने हमें स्विट्जरलैंड की खूबसूरती से करवाया वाकिफ

Tuesday, Jun 07, 2016 - 09:51 AM (IST)

जिनेवा: अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड में प्रेसिडेंट जोहान श्नाइडर-अम्मान से मुलाकात की। उन्होंने 48 देशों वाले न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) में भारत की मेंबरशिप के लिए सपोर्ट किया। मोदी ने सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। मोदी ने अपने संबोधन में बॉलीवुड का जिक्र किया। पीएम ने यहां इंडियन साइंटिस्ट और स्टूडेंट्स से मुलाकात भी की। बता दें कि मोदी अफगानिस्तान और कतर के बाद रविवार रात  स्विट्जरलैंड पहुंचे थे। मोदी ने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने हमें स्विट्जरलैंड की खूबसूरती से वाकिफ करवाया।''
 

मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं भारत-स्विट्जरलैंड के बीच वैसा ही कोलेबोरेशन हो जैसा मार्टिना हिंगिस, सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के बीच है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं स्विट्जरलैंड के ज्यादा से ज्यादा लोग भारत विजिट करें। हमने इसके लिए ई-टूरिस्ट वीजा ओपन कर दिया है। हमने स्विस कंपनियों को कहा है कि वे भारत की इकॉनोमी मजबूत करने के लिए हमारे साथ पार्टनरशिप करें।

Advertising