200 साल पहले नेपोलियन ने पत्नी को लिखा था Love letter, अब 4 करोड़ में हुआ निलाम

Friday, Apr 05, 2019 - 12:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा अपनी पत्नी जोसेफिन को लिखे गये तीन प्रेम पत्र कुल 5,13,000 यूरो (575,000 अमेरिकी डॉलर) यानी करीब 4 करोड़ रुपये में नीलाम किए गए। तीनों पत्र 1796 और 1804 के बीच में लिखे गये थे। ड्रोउट नीलामी घर ने यह जानकारी दी है। 

1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गये एक पत्र में फ्रांस के बोनापार्ट ने कहा कि मेरी प्यारी दोस्त आपकी ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला। जरूर कुछ खास चल रहा है इसलिए आप अपने पति को भूल गई हैं। हालांकि, काम और बेहद थकावट के बीच में केवल और केवल आपकी याद आती है।

फ्रेंच एडर और एगुटस हाउसों की ओर से ऐतिहासिक थीम पर आधारित नीलामी में एक दुलर्भ इनिग्मा एन्क्रिप्शन मशीन को भी शामिल किया गया था जिसका इस्तेमाल नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किया था। इसकी नीलामी 48,100 यूरो में हुई।     
 

vasudha

Advertising