भारत को कश्मीर में अपने अपराधों के लिए ‘जिम्मेदार’ ठहराया जाए: पाकिस्तान

Thursday, Jan 26, 2017 - 06:46 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने आज विश्व समुदाय से कश्मीर में ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के लिए भारत को ‘जिम्मेदार’ ठहराने का आग्रह किया और 1990 में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर मारे गए 25 कश्मीरियों के परिवारों के लिए न्याय की मांग की। 


विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने एक बयान में कहा कि 25 जनवरी पाकिस्तान को 27 वर्ष पहले हंदवाड़ा में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘25 से अधिक निहत्थे कश्मीरियों के नरसंहार’ की कथित घटना की याद दिलाता है।उन्होंने आरोप लगाया कि गवाकादल में 50 कश्मीरियों की कथित हत्या के महज तीन दिन बाद ‘भारतीय बलों ने इस भयानक नरसंहार को अंजाम दिया।’जकारिया ने साथ ही कहा कि कश्मीरियों को उम्मीद है कि विश्व समुदाय सुनिश्चित करेगा कि भारत को ‘मानवता के खिलाफ अपने अपराधों’ के लिए ‘जिम्मेदार’ ठहराया जाएगा। 
 

Advertising