उत्तर कोरिया का अमरीका और सनकी किंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Tuesday, Oct 10, 2017 - 11:43 AM (IST)

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया ने अमरीका और सनकी किंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। अमरीका के साथ युद्ध की आशंकाओं के बीच उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि  US ने उसके नेता किम जोंग-उन को इस साल की शुरुआत में मारने की कोशिश की थी। उत्तर कोरिया की ओर से दावा किया गया है कि अमरीका की सैंट्रल इंटेलिजेंस एजैंसी (CIA) ने रासायनिक या जैविक हथियार के जरिए तानाशाह को मारने की कोशिश की थी। 

उत्तर कोरिया की सैंट्रल न्यूज एजैंसी (KCNA) ने दावा किया है, 'इस साल मई में CIA और दक्षिण कोरिया की कठपुतली मानी जाने वाली खुफिया एजेंसी के आदेश पर कुछ खूंखार आतंकवादियों ने उत्तर कोरिया में घुसपैठ की थी। ये आतंकी किम दोंग-उन के मुख्यालय पर केमिकल हमला करने के मकसद से आए थे।'  इन आतंकियों को पकड़ने पर ही इस साजिश का पर्दाफाश हुआ था । 

Advertising