चीन में दिखा नार्थ कोरिया का विमान, अटकलों का बाजार गर्म

Tuesday, May 08, 2018 - 05:39 PM (IST)

 बीजिंगः  नार्थ कोरिया का विमान चीन की धरती पर दिखने के बाद विदेशी मीडिया में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल चीन के डलियान शहर के एयरपोर्ट पर एक उत्तर कोरियाई विमान को लैंड करते देखा गया जिसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया की मीडिया अटकलें लगा रहा है कि इस विमान से उच्च स्तरीय उत्तर कोरियाई अधिकारी या संभावित रूप से नेता किम जोंग उन चीन के दौर पर आए हुए हो सकते हैं।

दक्षिण कोरिया की आधिकारिक मीडिया योनहैप न्यूज एजैंसी ने बताया कि विमान कल पूरी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पर उतरा। जापानी मीडिया एनएचके ने इस विमान का तस्वीरें भी दिखाई जिसमें कहा गया है कि ये तस्वीरें डलियान एयरपोर्ट से आज दोपहर के समय ली गई है।

बताया जाता है कि डलियान और उत्तर कोरिया के बीच नियमित रूप से विमानों का आवागमन नहीं होता है हालांकि उत्तर कोरिया के अधिकारी इस देश के दौरे पर अक्सर आते रहते हैं और चीन का ये एयरपोर्ट दोनों देशों के बीच के व्यापार के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
 

Tanuja

Advertising