म्यांमार के राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे

Thursday, Aug 25, 2016 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्ली: म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आमंत्रण पर 27 से 30 अगस्त तक तीन दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। म्यामांर में इस साल मार्च में नई सरकार के बाद राष्ट्रपति क्याव का यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान मुखर्जी की ओर से क्याव को भारत आने का निमंत्रण दिया था।

क्याव इस यात्रा में पत्नी डाउ सू लविन के अलावा कई प्रमुख मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान नई दिल्ली में भारतीय नेताओं से मुलाकात के अलावा देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथा सांसकृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्याव की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच पारंपरिक रूप से करीबी संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।  
Advertising