म्यांमार सीमा पर  सुरक्षाबलों और विद्रोहियों में झड़प, 30 मरे

Tuesday, Mar 07, 2017 - 02:37 PM (IST)

बीजिंगः चीन से लगी म्यांमार की सीमा पर सुरक्षा बलों और जातीय विद्रोहियों के बीच झड़प में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। कोकांग क्षेत्र में हुई इस झड़प में छोटे हथियारों का इस्तेमाल हुआ।

म्यांमार की असैन्य नेता आंग सान सू की के दफ्तर से जारी एक बयान के मुताबिक शान प्रांत के लौककाइ में पुलिस और विद्रोहियों के बीच झड़प में 5 नागरिक, 5 पुलिस अधिकारी और कम से कम 20 विद्रोही लड़ाकों की मौत हो गई। जारी बयान में बताया गया है कि प्राथमिक सूचना के अनुसार, एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक के साथ अनेक निर्दोष असैनिक, एमएनडीएए सशस्त्र समूह के हमले में मारे गए।

Advertising