म्‍यांमार में तख्तापलट के खिलाफ ब्रिटेन का बड़ा एक्शन, सेना पर लगाएगा नए प्रतिबंध

Thursday, Mar 11, 2021 - 11:44 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन म्यांमार की सेना के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने पर विचार करने के लिए तैयार है। यह जानकारी ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि 'म्यांमार की सेना के कमांडर-इन-चीफ के परिवार और व्यापार हितों को लक्षित करने वाले प्रतिबंधों के ब्लिंकन के विचार स्वागत है।

AAP नेता राघव चड्ढा को हुआ कोरोना, बोले- ​वायरस के प्रसार को रोकना हम सब ही जिम्मेदारी

विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन अतिरिक्त प्रतिबंधों को लगाने पर विचार कर रहा है। हम स्पष्ट हैं कि शासन को शक्ति के दुरुपयोग और मानव अधिकारों के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वहीं इससे पहले ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत कवा ज्वर मिन ने कहा कि स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट की रिहाई के साथ ही देश के मौजूदा संकट का कूटनीतिक प्रयास के जरिए समाधान किया जाना चाहिए।

दलाई लामा को लेकर अमेरिका ने ‘ड्रैगन’ को चेताया, कहा- तिब्बती गुरु पर आपको कोई हक नहीं

 मिन ने कहा था कि सैन्य तख्ता पलट के बाद पिछले सप्ताह ब्रिटेन के गृह मंत्री निगेल एडम्स और विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब के साथ हुई बैठक में म्यांमार की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हम स्टेट काउंसलर दाऊ आंग सान सू की और राष्ट्रपति यू विन म्यिंट की रिहाई का अनुरोध करते हैं। मौजूदा गतिरोध को दूर करने के लिए कूटनीति प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लंदन में म्यांमार के दूतावास खुले रहेंगे और ब्रिटेन में रहने वाले म्यांमार के नागरिकों को सहायता की जाती रहेगी।

vasudha

Advertising