इमरान खान ने किया कबूल- पाक आर्मी चीफ बाजवा पर भरोसा करना मेरी सबसे बड़ी भूल

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 06:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इमरान ने पाकिस्तान में कानून के शासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनका कारावास अन्यायपूर्ण है। पाकिस्तान की अडियाला जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि  कि उन्हें प्रधानमंत्री पद पर  रहते समय जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा पर भरोसा करने का बेहद अफसोस है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक  इमरान ने   पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की आलोचना करते हुए बाजवा पर उन्हें कैद करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया।  इमरान ने कहा, "मेरा एकमात्र अफसोस जनरल बाजवा पर भरोसा करना है।" उन्होंने उन पर सैन्य प्रमुख के रूप में दूसरा विस्तार हासिल करने के लिए "झूठ और गलत बयानबाजी" करने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने जोर देकर कहा कि मुझे यकीन है कि यह सब जनरल बाजवा द्वारा रचा गया था। मैं किसी और को इसके लिए जिम्मेदार नहीं मानता। उन्होंने सावधानीपूर्वक यह योजना बनाई और उसे अंजाम देते हुए खुद को एक धोखेबाज व्यक्ति के रूप में पेश किया। "बाजवा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अराजकता पैदा करने के लिए झूठ और गलत बयानबाजी की। यह सब उन्होंने अपने विस्तार को सुरक्षित करने के लिए किया" ।पूर्व प्रधानमंत्री खान ने कार्यकाल के दौरान 2019 में बाजवा के लिए विस्तार को मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में इमरान ने 2022 में मीडिया को बताया कि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी। जब उनसे पद से हटाए जाने में अमेरिका की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो इमरान ने इसका दोष पूरी तरह से बाजवा पर मढ़ दिया।
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News