2  हिस्सों में बंटा अमरीका, इस बात से डर रहे मुसलमान !

Monday, Nov 14, 2016 - 04:00 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में डर का माहौल है। अपने डर को बयां करते हुए एक मुस्लिम महिला ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब अमरीका दो विचारों व हिस्सों में बंट चुका है। आलिया अली ने कहा कि आधा अमरीका एक तरफ है तो आधा   दूसरी तरफ है। ये आपको तय करना है कि आप किस खेमे में रहना चाहते हैं। चुनाव परिणामों के तुरंत बाद  अपने ही सहकर्मियों के बीच वो अजनबी बन चुकी हैं।  

आलिया के मुताबिक ट्रंप के नफरत भरे बयानों से अमरीका में रहने वाले करीब 3 मिलियन मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बीच अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हो रही परेशानियों पर ट्रंप ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो नफरत फैलाने वाली कार्रवाई में शामिल हैं, इस तरह की हरकत न करें। ट्रंप ने कहा कि दुनिया में अमरीका ही ऐसा मुल्क है जहां लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं। किसी भी शख्स को अमरीका के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
 

Advertising