म्यूजिक इंडस्ट्री में सनसनी: मशहूर सिंगर की टेस्ला कार में मिली रहस्यमयी लाश...गाड़ी से आ रही थी दुर्गंध
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 10:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने उनके फैंस और आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोकप्रिय अमेरिकी युवा सिंगर D4vd की लग्जरी टेस्ला कार में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। ये मामला तब सामने आया जब एक टो यार्ड से बदबू आने की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
लाश बैग में बंद, गाड़ी से आ रही थी दुर्गंध
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 12:20 बजे की है, जब लॉस एंजिल्स के मैन्सफील्ड एवेन्यू स्थित एक टो यार्ड में खड़ी एक कार से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली। जब अधिकारियों ने कार की तलाशी ली, तो उसमें एक बैग के अंदर एक शव मिला। यह गाड़ी डेविड एंथनी बर्क के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो D4vd का असली नाम है।
गौरतलब है कि यह कार कुछ दिनों से वहीं खड़ी थी और तब से किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया था। शव की स्थिति और पहचान को लेकर पुलिस अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे रही है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक जांच और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सिंगर फिलहाल टूर पर, प्रवक्ता ने दिया बयान
D4vd के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिंगर को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल वह अपने ‘Withered World’ टूर पर हैं, लेकिन फिर भी वह जांच एजेंसियों से पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि D4vd इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरत रहे और जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, वह बयान जारी करते रहेंगे।
D4vd कौन हैं?
D4vd, जिनका असली नाम डेविड एंथनी बर्क है, अमेरिका के क्वींस में जन्मे और बाद में ह्यूस्टन, टेक्सास में पले-बढ़े। महज 20 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने 2023 में दो EP रिलीज किए थे और 2024 में अपना पहला स्टूडियो एल्बम लॉन्च किया। उनका गाना "Feel It" बिलबोर्ड हॉट 100 में 75वें नंबर तक पहुंचा था।
Spotify पर उनके हर महीने 33 मिलियन से अधिक लिसनर्स हैं और TikTok पर उनके 3.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
आगामी परफॉर्मेंस
सूत्रों के मुताबिक, सिंगर का टूर अभी जारी है और वे मंगलवार को मिनियापोलिस और बुधवार को कैनसस सिटी में परफॉर्म करने वाले हैं। हालांकि इस दुखद घटना के बाद उनके शेड्यूल में बदलाव हो सकता है, लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। शव की पहचान, मौत का कारण और उसका D4vd से कोई सीधा संबंध है या नहीं, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।