मुशर्रफ कायर, न्यायपालिका उसे जल्द लाए स्वदेश: शरीफ

Saturday, Dec 30, 2017 - 05:21 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को कायर कहा। उन्होंने देश की न्यायपालिका से आह्वान किया कि उन्हें स्वनिर्वासन से स्वदेश वापस लाकर उनके अपराधों के लिए सजा दी जानी चाहिए। 

मुशर्रफ पर पाकिस्तान में नवम्बर 2007 में आपातकाल लागू करने, न्यायाधीशों को गिरफ्तार करने और उनकी शक्तियां सीमित करने के लिए देशद्रोह के आरोप हैं। अगर वह दोषी ठहराए जाते हैं तो उन्हें मौत की सजा तक हो सकती है। शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ बड़े कायर हैं जो विदेश में छिपे हुए हैं। 

Advertising