टेलीविजन पर विशेषज्ञ के तौर पर करियर आरंभ करेंगे मुशर्रफ?

Monday, Feb 27, 2017 - 10:02 PM (IST)

इस्लामाबाद: राजनीति में भविष्य बनाने की कोशिश में नाकाम रहने के बाद अब लगता है कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने टेलीविजन पर विशेषज्ञ के तौर पर नया करियर शुरू कर दिया है। समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार एेसा लगता है कि 73 वर्षीय मुशर्रफ ने मीडिया को अपने अगले करियर के तौर पर चुना और बोल टीवी उनको एक साप्ताहिक कार्यक्रम के लिए विशेषज्ञ के तौर पर ला रहा है। 

बोल टीवी की आेर से प्रसारित प्रचार वीडियो के अनुसार इस कार्यक्रम का नाम ‘सबसे पहले पाकिस्तान विद प्रेजीडेंट मुशर्रफ’ होगा तथा इसे हर रविवार रात आठ बजे प्रसारित किया जाएगा। इसका पहला एपीसोड रविवार को प्रसारित हुआ जिसमें मुशर्रफ दुबई में बैठकर एंकर के सवालों का जवाब दे रहे थे। गौतरलब है कि मुशर्रफ दुबई में निर्वासित जीवन जी रहे हैं।

Advertising