मुंबई आतंकी हमला: 8 साल में बदले गए 8 जज

Friday, May 19, 2017 - 04:59 PM (IST)

लाहौर: वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमला मामले की सुनवाई कर रही विशेष पाकिस्तानी अदालत के न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया है और उनके स्थान पर नए न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है। पिछले 8 साल के दौरान यह नौवां बदलाव है। अदालत के एक अधिकारी ने आज बताया कि हमले में शामिल होने के आरोप में सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई कर रही आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) में हाल ही में एक बार फिर बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि एटीसी न्यायाधीश सोहेल अकरम पिछले लगभग 2 साल से 26/11 मामले की सुनवाई कर रहे थे। उनका तबादला पंजाब न्यायिक सेवा में कर दिया गया है। 

लखवी को दिसंबर 2014 में मिली जमानत 
उन्होंने कहा कि यह न्यायाधीश का नियमित स्थानांतरण है। अब इस मामले की सुनवाई कौसर अब्बास जैदी करेंगे। इस मामले में अकरम से पहले भी वही न्यायाधीश थे। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के सरगना जकीउर रहमान लखवी को दिसंबर 2014 में जमानत मिली थी। उस समय जैदी ही इस मामले में न्यायाधीश थे। मुंबई मामले में पाकिस्तानी एटीसी में उस समय से कोई सुनवाई नहीं हुई है, जब इस्लामाबाद ने नई दिल्ली से कहा था कि मामले में जल्दी फैसले के लिए उसे अपने 24 गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए भेजना होगा। 

Advertising