हैरतअंगेजः जन्म से पहले ही पुरानी तस्वीर में देख ली बेटी की फोटो

Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:38 PM (IST)

लंदनः दैवीय शक्तियों या विचित्र घटनाओं के बारे में तो सबने कभी न कभी सुना होगा, लेकिन ब्रिटेन  के नॉर्थ यॉर्कशर में रहनेवाली एक मां ने ऐसा हाल ही में अनुभव किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉरा सिसी ने एक पुरानी तस्वीर में अपनी उस बेटी की परछाई देखी, जो उस वक्त पैदा भी नहीं हुई थी। लॉरा के पूरे परिवार के लिए यह अनुभव हैरतअंगेज था और उनका कहना है कि शायद कोई दैवीय शक्ति उन्हें भविष्य की झलक दे रही थी।  लॉरा सिसी ने अपना ये अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

 लॉरा (38) ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी आयशा जब पांच साल की थी तब उन्होंने उसकी तस्वीर खींची थी। इस घटना के 10 साल बाद जब वह पुरानी तस्वीरें देख रही थीं तो उसमें एक छोटी लड़की जिसके सुनहले रंग के बाल थे,  नजर आ रही थी। लॉरा कहती हैं, 'मैंने कभी इस पर नोटिस नहीं किया, लेकिन जब मेरी नजर गई तो मैं हतप्रभ रह गई क्योंकि तस्वीर में जो दूसरी बच्ची दिख रही है, वह बिल्कुल मेरी छोटी लड़की सोफिया जैसी है। उस वक्त सोफिया का जन्म भी नहीं हुआ था। मेरे लिए यह अजीब था कि मैंने इतने सालों में कभी ऐसा अनुभव नहीं किया।' 

लॉरा ने बताया, 'मैंने अपने बॉयफ्रेंड और पैरंट्स को भी यह बात बताई और उनके लिए भी यह यकीन करना बहुत मुश्किल था। पहले हमने सोचा कि वह कोई डॉल हो सकती है, लेकिन मुझे अच्छी तरह से याद है कि मैंने आयशा को कभी गुड़िया नहीं दी। फिर हमने सोचा शायद आयशा की कोई दोस्त हो, लेकिन उसने 6 साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू किया और उसके बाद ही उसकी दोस्ती किसी और बच्चे से हुई।

बहुत सोचने के बाद ऐसा लग रहा है, शायद ईश्वर हमें भविष्य की झलक दे रहे थे।'  लॉरा पेशे से प्रिंटर ऑपरेटर का काम करती हैं और 2 लड़कियों की मां है। इस घटना के बारे में वह कहती हैं, 'मैंने कभी इस तस्वीर पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन यह जो भी है विचित्र है और यकीन से परे लग रहा है। इस वक्त तो हम सब बस इसलिए खुश हैं कि अब हम उस तस्वीर वाले घर में नहीं बल्कि नए घर में रहते हैं।' 

Tanuja

Advertising