मरीज को लव लैटर लिखना डाक्टर को पड़ा मंहगा

Tuesday, Feb 14, 2017 - 06:24 PM (IST)

लंदन: कई बार आशिकी महंगी पड़ती है और उसका तीर पलटवार भी कर देता है और एेसा ही हुआ भारतीय मूल के एक सर्जन के साथ। उन्हें अपनी आशिकी महंगी पड़ी और अपनी एक मरीज को प्रेमपत्र लिखने पर उनपर डाक्टरी की प्रैक्टिस करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। 

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल सर्विस (एमपीटीएस) की सुनवाई के बाद 59 वर्षीय सचिंद्र आम्रगिरि का नाम ब्रिटेन के मेडिकल प्रैक्टिशनर्स रजिस्टर से हटा दिया गया। उन्होंने एक महिला रोगी के पेट का इलाज किया था और इलाज के दौरान वह उस महिला पर बुरी तरह आशिक हो गए थे।  क्रानिकल लाइव पर एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिंद्र ने महिला रोगी को एक प्रेमपत्र लिख मारा, लेकिन उनकी यह आशिकी उस वक्त उनके लिए महंगी पड़ी जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।

Advertising