नेपाल ने सबसे अधिक ऊंचाई पर करवाया फैशन शो, बन गया विश्व रिकॉर्ड

Wednesday, Jan 29, 2020 - 05:41 PM (IST)

 काठमांडू: सबसे अधिक ऊंचे स्थान पर फैशन शो का आयोजन कर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस आयोजन के जरिए नेपाल ने गिनीज विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवा लिया है। नेपाल पर्यटन बोर्ड की मदद से इस फैशन शो का आयोजन आर बी डायमंड एवं केएएसए स्टाइल ने किया था। जमीन से 5340 मीटर की ऊंचाई पर एवरेस्ट के आधार  शिविर कालापत्थर में द माउंट एवरेस्ट फैशन रनवे का आयोजन 26 जनवरी को किया गया था।

नेपाल पर्यटन बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक नया अभियान चलाया है - ‘विजिट नेपाल 2020'। यह फैशन शो इसी अभियान का हिस्सा था। इस फैशन शो में फिनलैंड, इटली, श्रीलंका और सिंगापुर समेत दुनिया के विभिन्न देशों के मॉडलों ने हिस्सा लिया ।

इस फैशन शो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन तथा टिकाऊ फैशन के बारे में जागरूकता फैलाना है । नेपाल पर्यटन बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है । इस कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए गिनीज विश्व रिकॉर्ड की तरफ से आधिकारिक प्रेक्षक भी मौजूद थे । 

Tanuja

Advertising