ISIS के कब्जे वाले शहर में भी मनाई गई ईद, टॉय गन लेकर बच्चों ने मनाई खुशी

Monday, Jun 26, 2017 - 05:06 PM (IST)

मोसुलः ईराक के शहर मोसुल में रविवार को कई साल बाद हर्षोल्लास से ईद मनाई गई। 3 बाद वहां की फिजां से आतंक का खात्मा हुआ है । इस शहर पर तीन साल से आतंकी संगठन ISIS का कब्जा था और इसे उसने ईराक की अपनी राजधानी बना रखा था।

ईराकी सेना की अगुवाई वाले गठबंधन ने इसके 2 तिहाई हिस्से को रविवार तक आजाद करा लिया है। पुराने शहर के बाकी हिस्से को आजाद कराने के लिए लड़ाई जारी है। शहर के आजाद हो चुके पूर्वी इलाके के चौराहे पर रविवार को बच्चे एकत्रित हुए और उन्होंने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।

वे अपनी उन्हीं टॉय गन और प्लास्टिक की राइफलों से खेलते देखे गए जिनसे खेलने की ISIS ने उन्हें बीते तीन सालों में अनुमति दी थी। कट्टरपंथी इस्लामिक मान्यताएं मानने वाला ISIS  संगठन बच्चों को गुड्डे-गुडि़यों और अन्य तरह के खिलौनों से खेलने की अनुमति नहीं देता। ISIS के शासन में शहर के लोगों को ईद की नमाज पढ़ने की इजाजत थी लेकिन उत्सव वे इस्लामी मान्यताओं के अनुसार सीमित दायरे में ही मना सकते थे।
 

Advertising