दिसंबर से फरवरी के बीच आस्ट्रेलिया में पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी

Friday, Mar 01, 2019 - 11:55 AM (IST)

सिडनीः आस्ट्रेलिया को दिसंबर से फरवरी के बीच सबसे गर्म गर्मी का सामना करना पड़ा। साथ ही दक्षिणी शरद ऋतु के लगातार शुष्क बने रहने और औसत से अधिक गर्म रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी के अधिकारी एंड्रू वाटकिंस ने कहा, ‘‘दिसंबर और जनवरी में रिकार्ड गर्मी रहने के बाद यह आश्चर्य का विषय नहीं है कि यह गर्मी का मौसम हमारे रिकॉर्ड में सर्वाधिक गर्म होगा हालांकि, ब्यूरो ने बताया कि अंतिम आंकड़ा शुक्रवार को उपलब्ध हो सकेगा।

Isha

Advertising