...अनोखी चोरी , हाईवे ही चुरा ले गया चोर

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2016 - 02:35 PM (IST)

मॉस्को:आपने चोरी के कई मामले सुनें होंगे जिसमें चोर नकदी ,सोना और कई चीजें चुरा लेते हैं लेकिन रुस में एक दिलचस्प चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने एक 50 किलोमीटर लंबे हाईवे ही चुरा लिया । पुलिस के मुताबिक एक सीनियर जेल अधिकारी ने इस चोरी को अंजाम दिया है। उन के अधिकारी ने सीनियर जेल अधिकारी को करीब एक साल तक उत्तरी राष्ट्रीय के इलाके में सड़क तोड़ते हुए देखा था । 

बता दें सड़क के 7000 मज़बूत टुकड़ों को वह अधिकारी गाड़ियों में भर कर ले गया और उन को बेच दिया । हाल ही में हुई यह सब से अनोखी चोरी है । इस से पहले भी शातर चोर इस तरह की कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं । रूस के ही खैबरोस्क प्रांत में 29 दिसंबर 2007 को  200 टन का स्टील का एक पुल चोरों ने रातों रात चुरा लिया था और पुल चोरी करने वालों ने पुल को टुकड़ों में काट कर पुराने मेटल यानी स्क्रैप मैटल के रूप में बेच दिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News