OMG! CAR पर लैंड होता है हेलिकॉप्टर

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 04:09 PM (IST)

वॉशिंगटन:दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में शामिल लिमोजिन अपनी लंबाई के लिए जानी जाती है।दुनिया की सबसे लंबी लिमोजिन द अमरीकन ड्रीम की बात करें तो ये करीब 100 मीटर लंबी है और इसमें 26 टायर लगे हुए हैं।इस कार को अमरीका के जाने माने कार डिजाइनर जे ओरबर्ग(Jay Ohrberg)ने कस्टमाइज किया है।इस कार में हेलिपैड के साथ-साथ इसके अंदर स्वीमिंग पूल,किंग साइज बेड भी मौजूद है।


बता दें लिमोजिन कोई कार ब्रांड नहीं, बल्कि कारों की क्लास होती है।इस कार को ब्रांड के हिसाब से नहीं,बल्कि लग्जरी के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है।ये कारें सिर्फ ऑर्डर पर बनाई जाती हैं।इसे पूरी तरह से कस्टमर की नीड अनुसार डिजाइन किया जाता है।इसका इंटीरियर किसी शानदार होटल के रूम से कम नहीं होता।कार का पार्टीशन ऐसे किया जाता है कि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों एक ही कार में बैठे होने के बाद भी अलग-अलग होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News