इसराईल ने चुराए ईरान के एटमी प्रोग्राम से जुड़े 5 क्विंटल दस्तावेज

Monday, Jul 16, 2018 - 06:15 PM (IST)

तेल अवीवः  अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स  इसराईली खुफिया एजेंसी मोसाद द्वारा की गई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। मोसाद ने सिर्फ साढ़े छह घंटे में ईरान के एटमी प्रोग्राम से जुड़े करीब 5 क्विंटल दस्तावेज चुरा लिए  । अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मोसाद ने इस ऑपरेशन को 31 जनवरी की रात  को अंजाम दिया। मोसाद के एजेंट तेहरान के वेयरहाउस में घुसे और सुबह 7 बजे दूसरी शिफ्ट में गार्ड्स के आने से पहले फाइलें और सीडी लेकर चले गए। इन्हीं दस्तावेज के आधार पर  इसराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर परमाणु समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाए थे।

ऑपरेशन में खुफिया एजेंट्स ने पहले वेयरहाउस के अलार्ट सिस्टम को बंद किया। फिर दो दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे। परमाणु कार्यक्रम के दस्तावेज तक पहुंचने के लिए उन्हें तिजोरी भी काटनी पड़ी। इसके लिए वे अपने साथ ब्लोटॉर्च लेकर गए थे। माना जा रहा है कि एटमी प्रोग्राम से जुड़े किसी शख्स ने  इसराईल की मदद की। इस शख्स ने मोसाद को बताया कि कौन सी तिजोरी काटनी है। वेयरहाउस में सैकड़ों तिजोरियां थीं, जिन्हें छुआ भी नहीं गया। इन सीक्रेट दस्तावेज में 50 हजार पन्नों की फाइलें और 163 सीडी हैं।
 

Tanuja

Advertising