ऑस्ट्रेलिया में बाढ से 25 हजार से अधिक लोग बेघर(Pics)

Friday, Mar 31, 2017 - 02:50 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 25 हजार से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। अधिकारियों ने आज बताया कि बारिश के बाद तटीय इलाकों से करीब 20 हजार लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उन्होंने कहा क्वींसलैंड प्रांत की राजधानी ब्रिसबेन में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 


न्यू साऊथ वेल्स स्टेट इमरजेंसी सेवा के नियंत्रक इयान लेकी ने कहा कि हमने सब कुछ किया, हमने लोगों को मकानों की छतों पर पहुंचाया, कुछ लोग वाहनों में फंसे हैं, यह एक विपदा है, एक भारी विपदा है।‘‘ ऑस्ट्रेलिया में बुधवार और गुरुवार को आए एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान डेबी की वजह से कई इलाकों के हजारों घरों में बिजली गुल हो गई। तेज हवाओं, भारी बारिश और समुद्रों लहरों से घरों को भारी क्षति पहुंची है। तूफान से 50 हजार से अधिक घरों में बिजली और टेलीफान की लाइनें टूट गई है जिससे प्रशासन को किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।  

Advertising