अमेरिका में एक दिन घंटे में 2400 से अधिक मौतें, अब तक 12 लाख लोग कोरोना की चपेट में

Friday, May 08, 2020 - 09:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस‘कोविड 19'के भीषण प्रकोप से देश में 75 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में वीरवार दोपहर तक 75,054 संक्रमितों की मौत हो गयी है और अबतक 12 लाख 50 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। 

आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में अमेरिका में करीब 2448 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। यहां अबतक 195,000 लोग ठीक भी हो गए है। इसके अलावा विश्व में कोरोना से अबतक 267,000 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 38 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 40 लाख होने को है, इसमें सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ही हुआ है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश पर जानलेवा कोरोना वायरस का हमला पर्ल हार्बर और 9/11 के हमलों से भी अधिक बुरा है। उन्होंने कहा कि हमने अपने देश में अब तक के सबसे बुरे हमले का सामना किया। यह वाकई में सबसे बुरा हमला है। सामाजिक दूरी के नियमों और राज्यों एवं कारोबारों के पूरी तरह से बंद होने के कारण तीन करोड़ से अधिक लोगों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन किया है। 

vasudha

Advertising