अमेरिका में 21 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

Wednesday, Dec 30, 2020 - 03:45 AM (IST)

वाशिंगटनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अबतक 21 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) के डाटा ने इसकी जानकारी दी। सीडीसी की सोमवार को रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 21,27,143 लोगों ने अब तक कोरोना का पहला टीका लगवाया है। डाटा के अनुसार अमेरिका में 11,445,175 खुराक वितरित की जा चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक यहां अबतक एक करोड़ 92 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 334000 मरीजों की इससे मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत और ब्राज़ील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश है। 

Pardeep

Advertising