अमेरिका में कोरोना का कहर, 20 लाख से ज्यादा बच्चे महामारी से संक्रमित

Wednesday, Dec 30, 2020 - 08:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनियाभर के कई देश अब भी कोरोना वायरस से उभरे नहीं हैं। कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में महामारी की शुरुआत से अबतक 20 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 179,000 बच्चे तो केवल पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

 

देश में 12 नवंबर तक 10 लाख बच्चे कोरोना की चपेट में थे जिसके बाद 10 से 24 दिसंबर के बीच यह संख्या 22 प्रतिशत बढ़ गई। अमेरिका में कोरोना के अबतक जितने भी मामले सामने आए हैं उसमें से 12.4 प्रतिशत मामले बच्चों में पाए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर एक लाख बच्चों में से 2858 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,34,830 लोगों की मौत हुई है। 

Seema Sharma

Advertising