इटली: मेट्रो स्टेशन पर अचानक फंस गई एस्केलेटर, 20 से ज्यादा जख्मी (pics)

Wednesday, Oct 24, 2018 - 05:43 PM (IST)

रोमः  इटली के एक मेट्रो स्टेशन में मंगलवार को एस्केलेटर (इलेक्ट्रिक सीढ़ियां) के चलते-चलते अचानक फंस जाने के कारण हुए हादसे में 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। घायलों में ज्यादातर फुटबॉल फैन्स बताए जा रहे हैं। इतालवी मीडिया के मुताबिक, हादसा इटली के रोमा और रूस के सीएसकेए क्लब के फुटबॉल मैच के पहले हुआ। 

चश्मदीदों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फुटबॉल फैन्स शराब पिए हुए थे। वे एस्केलेटर पर डांस कर रहे थे और उछल-कूद मचा रहे थे। हालांकि, फुटबॉल समर्थकों ने इस बात से इनकार किया है। रोम की मेयर वर्जीनिया रेग्गी ने कहा, "हम घटना की गंभीरता को समझते हैं। घायलों और उनके परिवार की पूरी मदद की जाएगी।'' घटना के बाद कुछ पीड़ित स्टेशन पर कंबल लपेटे बैठे रहे। बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच की जा रही है और मेट्रो स्टेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है।जिस स्टेशन पर हादसा हुआ, वहां काफी संख्या में रूसी फुटबॉल फैन्स मौजूद थे। ये सभी स्टेडियम जाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि रोम में करीब 1500 रूसी समर्थक आए थे। उपद्रव की संभावना देखते हुए शहर में काफी सिक्योरिटी तैनात की गई थी। स्टेडियम जाने की कोशिश करता एक रशियन सपोर्टर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इटली में ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को लेकर लोग चिंता जता रहे हैं। इसी साल अगस्त में जिनोआ में एक पुल गिरने से 43 लोगों की मौत हो गई थी।

 

Tanuja

Advertising