150 से अधिक ISIS आंतकियों ने अफगान सेना के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Wednesday, Aug 01, 2018 - 04:26 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के  उत्तरी जोज़जान प्रांत में तालिबान  हमलों के मद्देनजर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 150 से अधिक लड़ाकों ने सरकारी बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल फकीर मोहम्मद जोज़जानी ने बताया कि आईएस कमांडर हबीब-उल-रहमान समेत 152 लड़ाकों ने मंगलवार  आत्मसमर्पण  किया है।

प्रांतीय परिषद के प्रमुख अब्दुल हई हयात ने कहा कि उन्होंने तब आत्मसमर्पण किया, जब तालिबान ने हाल के हफ्तों में दो जिलों में अपने हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान और आईएस पश्चिम समर्थक सरकार का तख्ता पलटने और सख्त इस्लामी कानून लागू करने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन उनके नेतृत्व, विचारधारा और रणनीति में काफी मतभेद है।

तालिबान ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जोजजान में दर्जनों आईएस लड़ाकों की हत्या की और 130 से ज्यादा को बंधक बना लिया। हमले में 17 तालिबान लड़ाके मारे गए और 13 जख्मी हुए।

Tanuja

Advertising