अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 110 से अधिक आतंकवादी ढेर

Thursday, Sep 26, 2019 - 05:21 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के सरी पुल, जावजान और फारयाब प्रांत में तालिबानी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में 110 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। उत्तरी क्षेत्र के सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजई ने बुधवार को बताया कि सरी पुल प्रांत के कशकारी क्षेत्र, फारयाब के करमकुल जिले जावजान में दारजाब जिले के गाडर्न गांव में मंगलवार रात तालिबानी अड्डों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए जिनमें 110 से अधिक आतंकवादी मारे गए। हमले में 50 से अधिक सशस्त्र आतंकवादी घायल भी हुए हैं।

रेजई ने बताया कि हमले में कोई सुरक्षाकर्मी अथवा आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अफगानिस्तान में शनिवार यानी 28 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस दिन 94 लाख मतदाताओं के मतदान करने की संभावना है। तालिबान ने इस चुनाव को पाखंड करार दिया है और मतदान की प्रक्रिया को बाधित करने का आह्वान किया है।

 

Pardeep

Advertising