मदर्स डेः 82 साल के बेटे को अब भी बच्चा समझती है 100 वर्षीय मां, करती है ये काम

Sunday, May 12, 2019 - 12:53 PM (IST)

लदनः बच्चे चाहे कितने ही बड़े क्यों न हो जाएं मां के लिए वह बच्चा और नादान ही रहचा है। इसका जीविंत उदाहरण है ब्रिटेन की 100 वर्षीय एडा कीटिंग और उनका 82 साल का बेटा टॉम । टॉम ऐडा के चार बच्चों में सबसे बड़ा है ।

2016 में टॉम लिवरपुल जीवन में जब अकेले रह गए मॉस व्यू केयर होम में रहने चले गए। मां को जब पता चला तो खयाल आया कि वहां टॉम की देखभाल कौन करेगा? एडा भी मॉस व्यू केयर होम रहने चली आईं। मां-बेटे की यह जोड़ी पिछले तीन साल से यहीं एकसाथ रह रही है। दोनों हर दिन साथ बिताते हैं, आराम करते हैं, खेल खेलते हैं।


एडा हर रात टॉम को गुडनाइट कहकर ही अपने रूम में जाती हैं। सुबह नाश्ते की टेबल पर टॉम उनके सामने होते हैं। वे बताती हैं कि जब मैं हेयर ड्रेसर के पास जाती हूं तो टॉम मेरा इंतजार करता है। जैसे ही मैं लौटकर आती हूं, वो मुझसे लिपट जाता है। खास बात यह है कि एडा यह बात कभी नहीं भूलती कि वो मां हैं और अक्सर टॉम को हिदायत देती रहती हैं।


 

Tanuja

Advertising