मोदी के इस्राइल दौरे से बढ़ी PAK की टेंशन

Wednesday, Jul 05, 2017 - 02:51 PM (IST)

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्राइल दौरे को लेकर पाकिस्तान बेहद चिंतित है। पाकिस्तानी मीडिया और वहां के रक्षा विशेषज्ञाें की भारतीय पीएम के इस दौरे पर पैनी नजर हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पीएम मोदी इस्राइल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। खास बात यह है कि वह फिलिपींस नहीं जाएंगे। भारत और इजराइल के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। साथ ही अरबों डॉलर का रक्षा करार हो रहा है। दोनों देशों ने सुरक्षा, कृषि और ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। मोदी का यह दौरा भारत की बदली विदेश नीति का परिणाम है। 

'रक्षा समझौते पाकिस्तान के खिलाफ'
पाकिस्तानी अखबारों ने भारत और इजराइल के बीच लगातार मजबूत होते रिश्तों पर चिंता जताते हुए कहा है कि भारत के इस आक्रामक कदम को रोकने की जरूरत है। इनका मानना है कि भारत ने अरब क्षेत्र को लेकर अपनी रणनीति बदल दी है और ये रक्षा समझौते पाकिस्तान के खिलाफ हैं। पीएम मोदी फिलिस्तीन से दूरी बना रहे हैं और इस्राइल का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी यह देखा गया है कि इस्राइल भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ काम कर चुका है। इसलिए पाकिस्तान को भी अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना चाहिए। 

Advertising