मोदी सरकार संबंधों में बन रही बाधक: पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:14 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को धार्मिक अतिवादी आंदोलन करार देते हुए कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार दोनों देशों के संबंधों में बाधक बन रही है और बदलते वैश्विक परिदृश्य में पाकिस्तान भी अपनी विदेश नीति में बदलाव कर रहा है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्ताम्बुल के टैलीविजन चैनल टी.आर.टी. वर्ल्ड के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कई बार भारत के साथ अपने संबंधों को सार्थक बनाने की कोशिश की है लेकिन भारत की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।

उन्होंने कहा-हम भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के इच्छुक हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन संबंधों में सुधार होने की कोई गुंजाइश है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत को लेकर पाकिस्तान आसक्त है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और भारत हमारी सुरक्षा के लिए एक खतरा है जिसे लेकर हमें सतर्क रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News