पाक अखबारों में छाए रहे मोदी

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 03:46 PM (IST)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो बयान छाया रहा जो उन्होंने गोवा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में दिया था। ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बग़ैर कहा था कि दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा चरमपंथ से है और अफ़सोस की बात ये है कि इसको जन्म देने वाला हमारा पड़ोसी देश है।

इस पर नवा-ए-वक़्त ने विदेश मामलों में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के सलाहकार सरताज अज़ीज़ के बयान का हवाला देते हुए लिखा है कि मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक के साथियों को गुमराह कर रहे हैं। सरताज अज़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान ख़ुद भारतीय हस्तक्षेप और विघटनकारी कार्रवाइयों का शिकार है।

अख़बार लिखता है कि पाकिस्तान चरमपंथ की भरपूर निंदा करने में ब्रिक्स और बिम्सटेक देशों के साथ है और वो पाकिस्तान की धरती पर भारत से होने वाले प्रायोजित चरमपंथ से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जंग लिखता है, ''ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद सबसे बड़ा ख़तरा क़रार, मोदी पाकिस्तान का नाम शामिल करने में नाकाम.''



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News