मॉडर्ना ने अमेरिका में आपात स्थिति में कोरोना वैक्सीन के उपयोग की मांगी मंजूरी

Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:28 AM (IST)

 लॉस एंजलिसः दवा बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना ने अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) से कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग की मंजूरी मांगी है। मॉडर्ना ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने इस संबंध में अपनी कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के परिणाम एफडीए को सौंप दिए हैं।

 

मॉडर्ना ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना की वैक्सीन एमआरएनए-1273 के आपातकालीन स्थिति में उपयोग की मंजूरी के लिए अमेरिका के एफडीए विभाग को इसके क्लीनिकल परीक्षण का सारा डेटा सौंप दिया गया है।'' मॉडर्ना के मुताबिक उसकी कोरोना वैक्सीन 94.1 फीसद तक कारगर है और कोविड-19 संक्रमण के गंभीर मामलों में यह 100 प्रतिशत तक कारगर पाई गयी है।

 

मॉडर्ना ने कहा है कि उसकी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित भी है। कुछ मीडिया रिपोटरं के मुताबिक आगामी कुछ सप्ताहों में अमेरिका में आपात स्थिति में उपयोग के लिए कम से कम तीन कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। 

Tanuja

Advertising