82 साल की बुजुर्ग ने बनाई आईफोन ऐप, एप्पल ने किया आमंत्रित

Monday, Jun 05, 2017 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: जापान में 82 साल की बुजुर्ग महिला ने दुनिया के अच्छे-अच्छे आईटी इंजीनियरों को हैरान कर दिया है। पूर्व बैंकर मसाको वाकामिया ने 82 साल की उम्र में घर बैठे ऑनलाइन ट्यूटोरियल के जरिए मोबाइल ऐप्लीकेशन बनाई। जिसके चलते मसाको एप्पल की सालाना कॉन्फ्रेंस में हिस्सेदारी ले रही हैं। मसाको वाकामिया बैंक में नौकरी किया करती थीं। रिटायरमेंट के बाद वक्त बिताने के लिए वो अक्सर मोबाइल गेम का सहारा लेती थी लेकिन उनकी शिकायत थी कि अधिकतर गेम युवाओं के मद्देनजर बनाए गए हैं। उन्होंने खुद मोबाइल गेम बनाने की ठानी।

60 साल की उम्र में सीखा कंप्यूटर
उन्होंने घर बैठे ऑनलाइन ट्यूटोरियल के जरिए कोडिंग सीखी। मसाको ने पहली बार कंप्यूटर 60 साल की उम्र में चलाना सीखा था। इससे पहले वो इससे भी अनजान थी। अब मसाको एप्पल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में हिस्सेदारी लेने वाली सबसे ज्यादा उम्र की डेवलोपर ह। एप्पल की ये डेवलपर कॉन्फ्रेंस सोमवार से अमेरिका के सैन जोस में शुरू हो रही है। इसमें दुनियाभर से आए डेवलपर्स हिस्सा लेंगे। मसाको की बनाई हुई पहली मोबाइल ऐप्लीकेशन ‘हिनादन’ दरअसल एक गेम है, जो जापान के डॉल फेस्टिवल, हिनामत्सुरी पर आधारित है। बुजुर्गों का खास ख्याल रखते हुए इसकी रफ्तार बाकी गेम के मुताबिक धीमी है।  साथ ही गेम के नियम बताने वाला नैरेटर भी काफी धीमे हंै।

Advertising