ट्विटर पर मजाकिया टिप्पणी संबंधी सूचना नहीं देने पर सीआईए पर मुकदमा दर्ज

Thursday, May 18, 2017 - 06:34 PM (IST)

कैंब्रिज(अमरीका): मेसाचुसेट्स की एक पीएचडी छात्रा खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा सोशल मीडिया पर मजाकिया टिप्पणी का इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी नहीं देने पर एजेंसी पर मुकदमा दर्ज करा रही है।  


सीआईए जून 2014 से ट्विटर पर है और तब उसने ट्वीट किया था,‘‘हम ना तो इस बात की पुष्टि कर सकते हैं और ना ही इससे इंकार कर सकते हैं कि यह हमारा पहला ट्वीट है।’’यह एजेंसी की गोपनीयता को लेकर मजाकिया अंदाज में की गई टिप्पणी थी। अब मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डॉक्टरेट छात्रा एमी जॉनसन सीआईए पर इस बात के लिए मुकदमा दर्ज करा रही है कि उसने 2015 में खुले दस्तावेज संबंधी कानूनों के तहत जो कागजात मांगे थे, एजेंसी उन्हें नहीं दे पाई। वह सोशल मीडिया के इस्तेमाल से संबंधित किसी तरह के प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज और उससे जुड़ी चीजें मांग रही है।
 

Advertising