मुस्लिम पर रेस्त्रां मैनेजर ने की भद्दी टिप्पणी, गई नौकरी

Monday, May 20, 2019 - 03:31 PM (IST)

 

वॉशिंगटनः रोजे से पहले नाश्ता लेने गए एक शख्स को रेस्त्रां में अभद्र कमेन्ट सुनना पड़ा. हालांकि, टैको बेल रेस्त्रां के मैनेजर इन ट्रेनिंग को आरोप सामने आने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। मुस्लिम युवक ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

मामला अमेरिका के मिसूरी का है जहां तारेक हमदान नाम का शख्स टैको बेल रेस्त्रां से खाना लेने के लिए गया तो रेस्त्रां की महिला मैनेजर इन ट्रेनिंग ने उनके साथ अभद्रता की। मैनेजर हमदान से पूछने लगी कि वह 50 डॉलर का खाना क्यों ऑर्डर कर रहा है. उन्होंने जवाब दिया कि वह मुस्लिम है और पूरा दिन खाना नहीं खाया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मैनेजर किस तरह कस्टमर के साथ अभद्र टिप्पणी करती है। तारेक ने ट्विटर पर लिखा कि जब वह खाना लेने गए तो उन्हें 25 मिनट तक बहस करनी पड़ी। रेस्त्रां स्टाफ ने उनसे कहा कि सभी मुस्लिम आतंकवादी होते हैं। इसके अलावा उन्हें गाली भी दी गई।

Tanuja

Advertising