चीन ने बोहाई सागर में किया मिसाइल परीक्षण

Wednesday, May 10, 2017 - 02:21 PM (IST)

पेइचिंग: चीन ने आज कहा कि उसने अपने सशस्त्र बलों की क्षमता में वृद्धि और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कोरियाई प्रायद्वीप के पास बोहाई सागर में नए निर्देशित मिसाइल का परीक्षण किया है। हालांकि चीन के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि मिसाइल का परीक्षण कब किया गया था। 


बयान में कहा गया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रॉकेट बल ने हाल के दिनों में नए मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण किया था। सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लक्ष्य के साथ इन मिसाइलों और हथियारों को विकसित किया गया है।

Advertising